बगीचा में हिट एंड रन का बड़ा मामला, 3 की मौत, 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल.. पढ़िए पूरी खबर

जशपुर बगीचा: जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में बीती देर रात हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है यहां बोलेरो ने गणेश विसर्जन कर रहे भीड़ को रौंदते हुए पार हो गया, इस घटना में 3 की मौत हो गई है वहीं करीब 2 दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जूरुडांड में गणेश स्थापना की गई थी, करीब 7 दिन के बाद यानी बीता कल शाम को वहां के गणेश पूजा समितियों के द्वारा विसर्जन किया जा रहा था , वहां के श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते श्री गणेश जी का विसर्जन रात करीब 11 बजे किए, विसर्जन के पश्चात जब ग्रामीण वापस लौट रहे थे उसी दौरान करीब सवा ग्यारह बजे , बगीचा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार बोलोरो (क्रमांक CG 15CR 1429 ) ने करीब 20 से 25 लोगों को रौंदते हुए पार हो गया, जिसमें 3 की मौत हो हो गई, मृतकों में 2 युवक तथा एक महिला शामिल हैं । घटना इतना भयावह थी कि वहां देखते ही देखते चीख पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर के कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह तथा जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत बगीचा स्थित घटनास्थल पहुंचकर जज लिया तथा घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए , बैलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जहां कुछ घायलों का इलाज जारी है ।
एसडीओपी श्री कोशले ने बताया कि सभी घायलों का उपचार अस्पताल में प्रारंभ हो चुका है।प्राथमिकी उपचार के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।घायलों का हर सम्भव मदद ओर उपचार के लिए पुलिस के साथ साथ अस्पताल की पूरी टीम जुटी हुई है