जशपुर: अंशकालीन कर्मचारी रवींद्र नाथ विश्वकर्मा शिकायत मामले में जनसंपर्क अधिकारी ने जारी की अपना पक्ष, कहा.... पढ़िए पूरी खबर
जशपुर नगर:- जिला जशपुर जनसंपर्क अधिकारी के विरूद्ध अंशकालीन कर्मचारी रविन्द्र नाथ विश्वकर्मा द्वारा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत रविन्द्र नाथ विश्वकर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर में पदस्थ अंशकालीन कर्मचारी रवींद्र नाथ विश्वकर्मा ने जनसंपर्क अधिकारी के प्रताड़ना से तंग आकर जहर का सेवन का प्रयास किया था। जिसके बाद इलाज उपरांत रवींद्र ने थाने में शिकायत दर्ज करवाया है।
इस संबंध में जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रविन्द्र विश्वकर्मा कार्यालय में अपने कार्य में उपस्थित नहीं रहता है एवं कार्य के प्रति रूचि नहीं रखता है, अधिकारी से अवैध पैसा की मांग करता है। अधिकारी द्वारा नियमित कार्य में उपस्थित नहीं रहने के कारण कई बार कार्यालय के द्वारा कार्य में लापरवाही करने के कारण बताओ नोटिस दिया गया है । इसके बाद भी कार्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है। अधिकारी से अवैध पैसे की मांग की जा रही है। मांग पूरी नहीं होने के कारण बदले की भावना से थाने में शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने आगे बताया कि जिला जनसंपर्क कार्यालय के साथ शासन का छवि धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। रविन्द्र नाथ को किसी भी प्रकार से प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है ।
आगे कहा कि कुछ समाचार में अंशकालीन कर्मचारी रविन्द्र विश्वकर्मा के संबंध में एकतरफा समाचार प्रकाशित किया जा रहा है यह एक विचार करने योग्य है एवं इस तरह का समाचार निंदनीय है। जिसमें जनसंपर्क अधिकारी , पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग का पक्ष नहीं रखा गया है । जिसकी मै खड़ी नींदा करती हूं। इससे साफ जाहिर कि सिर्फ छवि धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है ।