Big Breaking Jashpur: सिर्फ लड़की को भगाने में अपने दोस्त का दिया साथ, चला गया जेल" जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... पढ़िए खबर और रहिए सतर्क

Big Breaking Jashpur: सिर्फ लड़की को भगाने में अपने दोस्त का दिया साथ, चला गया जेल" जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... पढ़िए खबर और रहिए सतर्क

नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर मुख्य आरोपी के साथ घर से भगाने में सहयोग करने वाले साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 मुख्य आरोपी को पुलिस के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

मामला थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत

आरोपी के विरुद्ध थाना नारायणपुर में नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर भगाने लिए बी एन एस की धारा की धारा 137(2),87,96,64( 1) व पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत् अपराध पंजीबद्ध*

 नाम आरोपी : 1. सूरज विश्वकर्मा उम्र 26वर्ष

---------

               मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 09.01.25 को इसकी नाबालिक बेटी घर से स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी, शाम 5 बजे के लगभग उसकी नाबालिक बेटी ने फोन कर प्रार्थी को बताया कि वह अपनी एक सहेली के यहां रुक रही है, घर नहीं आ पाएगी, जिस पर प्रार्थी के द्वारा, सहेली से अपनी बेटी के संबंध में पूछने पर, उसने बताया कि उसकी नाबालिक बेटी उसके घर नही आई है, जिस पर प्रार्थी के द्वारा आस पड़ोस व रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया, कहीं पता नहीं चला, उसे संदेह है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा कर ले लिया गया है।

       रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना नारायणपुर में बी एन एस की धारा 137(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया, व नाबालिक बालिका की पता साजी की जा रही थी, पता साजी के दौरान मुखबीर की सूचना, पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद तथा परिजनों के सहयोग से दिनांक 18.01.25 को नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया था।

           पुलिस की पूछताछ में नाबालिक बालिका ने बताया था की करण राम नाम के व्यक्ति के द्वारा उससे प्रेम करता हूं, शादी करूंगा कहकर अपने एक मित्र सूरज विश्वकर्मा के साथ बहला फुसलाकर घर से से भगा कर ले गए थे, इस दौरान आरोपी करण राम के द्वारा नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण भी किया गया था।

        मुख्य आरोपी करण राम व उसका सहयोगी दोस्त सुरज विश्वकर्मा घटना दिनांक से फरार थे, मुख्य आरोपी करण राम को नारायणपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 07.02.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही पुलिस के द्वारा उसके सहयोगी आरोपी सूरज विश्वकर्मा की भी पता साजी की जा रही थी।

       इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस के द्वारा दिनांक 28.02.25 को फरार आरोपी सूरज विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। तथा उससे घटना में प्रयुक्त बिना नंबर के एच एफ डिलक्स मोटर साइकल को भी जप्त कर लिया गया है।

               आरोपी के द्वारा अपराध स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

        मामले की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक श्री सतीश कुमार सोनवानी, आरक्षक प्रदीप कुमार भगत, नगर सैनिक ओम प्रकाश यादव, व वीरेंद्र भगत की सराहनीय भूमिका रही है।