जशपुर: जिला पंचायत सदस्य हेतु भरे गए निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई "कुल 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 99 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

जशपुर: जिला पंचायत सदस्य हेतु भरे गए निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई "कुल 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 99 नाम निर्देशन पत्र दाखिल

नगरीय निकायों में चुनाव के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में प्रशासन द्वारा तीव्र गति से की जा रही है। चुनाव आयोग के निर्देशों के परिपालन करने के साथ ही बारीकियों का ध्यान रखते हुए अधिकारी-कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से चुनाव कार्य में डटे हुए हैं। जशपुर में जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 14 निर्वाचन क्षेत्र के लिए 99 नाम निर्देशन पत्र भरे गए हैं। इन सभी निर्देशन पत्रों का संवीक्षा आज जिला पंचायत सभागार कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी श्री अभिषेक कुमार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रदीप राठिया, श्री टीपी भावे एवं कुसुम बड़ा द्वारा किया गया। संवीक्षा कार्य का ऑब्जर्वर श्री सुनील चंद्रवंशी द्वारा निरीक्षण भी किया गया।

     ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र 27 जनवरी से 3 फरवरी तक भरे गए थे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरान्त 6 फरवरी तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण हेतु मतदान क्रमशः 17 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी की प्रातः 7 बजे से अपराह्न 03 बजे तक की जाएगी। जिला पंचायत सदस्य स्तर पर परिणामों की घोषणा प्रथम द्वितीय और तृतीय चरण हेतु क्रमशः 20 फरवरी, 23 फरवरी और 25 फरवरी को की जाएगी।