जशपुर: सन्ना में लक्ष्मी बाई संकुल संगठन में बिहान की दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान"रंगोली एवं रैली के माध्यम लोगों को किया जागरूक.... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर: सन्ना में लक्ष्मी बाई संकुल संगठन में बिहान की दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान"रंगोली एवं रैली के माध्यम लोगों को किया जागरूक.... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर सन्ना:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ब्लॉकों में मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

इसमें लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।

       इसी कड़ी में आज बगीचा विकासखंड के सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्ना में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रानी लक्ष्मी बाई संकुल संगठन में बिहान की दीदियो के द्वारा रंगोली एवं रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया और लोगों को मतदान करने की अपील की गई ।

इस दौरान सन्ना स्कूल के पीआरपी श्रीमती फूलमती राजवाड़े , संकुल लेखापाल अनीसा परवीन,FLCRP पुष्पा यादव, विमला तिर्की, पूनम तिर्की, MBK प्रियंका पैकरा, वेदवंती यादव, सूचिता लकड़ा, मनीषा दिवाकर , बैंक मित्र हलीमा खातून , चंपा रवि के साथ समस्त कृषि सखि , सैकड़ों की संख्या में सक्रिय महिला उपस्थित थे ।