Crime News Jashpur: बहन से छेड़छाड़ करने के आरोप में 3 लोगों ने युवक को बांधकर पीटा और हो गई मौत" मृतक की अभी तक नहीं हो पाई पहचान" मछली मारने के दौरान हुई घटना" सन्ना पुलिस मौके पर, जांच जारी..... पढ़िए पूरी खबर 

Crime News Jashpur: बहन से छेड़छाड़ करने के आरोप में 3 लोगों ने युवक को बांधकर पीटा और हो गई मौत" मृतक की अभी तक नहीं हो पाई पहचान" मछली मारने के दौरान हुई घटना" सन्ना पुलिस मौके पर, जांच जारी..... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक युवक को 3 लोगों ने बहन से छेड़छाड़ करने के आरोप में ऐसा पिटे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई , फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर सन्ना पुलिस SDOP के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है । 

इस संबंध में सन्ना थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार (प्रथम पूछताछ में जो बातें सामने आई है) सन्ना थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपियों के द्वारा पुलिस को बताए अनुसार बीता कल शाम लगभग 7 बजे 3 युवक पास के नाले में मछली मारने गए हुए थे साथ में उसकी एक बहन भी टॉर्च दिखाने के लिए गई हुई थी इस दौरान एक अज्ञात युवक (उम्र लगभग 35 वर्ष) वहां पर पहुंचा और टॉर्च दिखा रही युवती से छेड़छाड़ करने लगा तभी इस बात की भनक उसके भाइयों को चली और उन्होंने युवक को जमकर पीटा साथ ही घसीटते घसीटते अपने घर के पास ले आए और वहां बांध दिया इसके पश्चात थोड़ी ही देर में युवक की मौत हो गई । 

घटना की जानकारी सन्ना पुलिस को जैसे ही मिली घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है फिलहाल सन्ना पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है इस दौरान बगीचा एसडीओपी भी मौके पर मौजूद हैं । विवेचना जारी है ।