अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नवागढ़ से युवा विंग एनएसयूआईं के जिला उपाध्यक्ष छात्र नेता परमेश्वर पात्रे ने पेश की दावेदारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नवागढ़ से युवा विंग एनएसयूआईं के जिला उपाध्यक्ष छात्र नेता परमेश्वर पात्रे ने पेश की दावेदारी

बेमेतरा:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नवागढ़ से युवा विंग एनएसयूआईं के जिला उपाध्यक्ष छात्र नेता परमेश्वर पात्रे ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए आवेदन पत्र पूर्व केबेनेट छत्तीसगढ़ शासन जगत गुरु रुद्र कुमार को सौंपा है बुधवार दोपहर कांग्रेस पार्टी की बैठक शिक्षक कॉलोनी मुंगेली रोड पर रखी गई थी जहां पर गुरु रुद्र कुमार शामिल हुआ जहां पर सभी पार्षद व नगर अध्यक्ष के दावेदारों ने अपना अपना आवेदन किया है इसी कड़ी में परमेश्वर पात्रे ने भी अपनी दावेदारी पेश की है परमेश्वर ने नवागढ़ कालेज से अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी जो एन एस यू आईं युवा कांग्रेस सिनियर कांग्रेस में काम कर चुके बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित बड़े बड़े दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल रहे