Big Breaking Jashpur: बैलेट पेपर खत्म होने से नाराज हुए वोटर , पीठासीन अधिकारियों पर फर्जी वोट डलवाने का मतदाता लगा रहे आरोप " मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात....

Big Breaking Jashpur: बैलेट पेपर खत्म होने से नाराज हुए वोटर , पीठासीन अधिकारियों पर फर्जी वोट डलवाने का मतदाता लगा रहे आरोप " मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात....

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के सन्ना बूथ में बैलेट पेपर समाप्त हो जाने से नाराज मतदाताओं ने यहां के पीठासीन अधिकारियों पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगा था हैं, हालांकि बाद में तहसीलदार की समझाइश के बाद मामले को शांत कराया गया, तथा पुनः वोटिंग प्रक्रिया जारी है ।