जशपुर:मोर दुआर साय सरकार महाभियान का ग्राम पंचायत खेड़ार में विधायक ने की शुभारंभ"पूर्ण करने वाले 2 हितग्राहियों को किया गया पुरस्कृत..... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:मोर दुआर साय सरकार महाभियान का ग्राम पंचायत खेड़ार में विधायक ने की शुभारंभ"पूर्ण करने वाले 2 हितग्राहियों को किया गया पुरस्कृत..... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:- पूरे राज्य में ऐसे ग्रामीण परिवार जिन्हें अब तक आवास योजना के अंतर्गत पक्का आवास प्राप्त नहीं हुआ उन्हें लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर मोर दुआर साय सरकार महाभियान का आयोजन 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसके माध्यम से शासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को अपना पक्का और सुरक्षित घर प्राप्त हो सके।

         जिसके लिए जशपुर जिले के गांव गांव में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने ग्राम पंचायत खेड़ार में आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा के तहत मोर दुआर साय सरकार महाअभियान कार्यक्रम में लालमुनी बाई का सर्वे किया गया एवं आवास पूर्ण करने पर विफैया राम एवं रामनाथ को पुरस्कृत किया गया l 

इस दौरान उनके साथ कृपा शंकर भगत, नसरूल्ला सिद्धकी, सन्ना मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार यादव, जितेन्द्र ताम्रकार, राकेश गुप्ता अरबिंद बरवा, मणीभूष पाठक, संजय नाग के साथ सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे का शुभारंभ किया गया।