सहकार से समृद्धि तक:ग्राम पंचायत सन्ना में समिति प्रबंधक ने किसानों को दी सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी..... पढ़िए पूरी खबर 

सहकार से समृद्धि तक:ग्राम पंचायत सन्ना में समिति प्रबंधक ने किसानों को दी सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी..... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के ग्राम पंचायत सन्ना में आज सहकार से समृद्धि तक एजेंडा के तहत किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई 

ग्राम पंचायत सन्ना के बैठक हॉल में आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सन्ना के समिति प्रबंधक डीलेश्वर यादव ने किसानों का बैठक लेकर सहकार से समृद्धि एजेंडा के तहत सेवा सहकारी समिति के योजनाओं समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिए।  

इस बीच बैठक में समिति प्रबंधक श्री यादव ने किसानों को अधिक से अधिक किसानों को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से जुड़ने हेतु अपील किए ताकि सभी किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर सकें इसके एवं खाद बीज भी समिति से प्राप्त कर सके ।  

प्रबंधक ने आगे कहा कि पहले के किसान सोसायटी के संबंध में पूरी तरह से जानकारी व इससे मिलने वाली लाभ के संबंध में नहीं समझ पा रहे थे अब किसान जागरूक होकर अच्छा लाभ ले रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में समिति से जुड़कर लाभ उठाने हेतु अपील किया गया ।  

इस दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी, क्षेत्र के BDC अनुपम तिर्की,पंचायत प्रतिनिधि के साथ क्षेत्र के किसान मौजूद थे ।