निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर की यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही*

रूपेश कश्यप संभाग ब्यूरो चीफ
⏺️ ट्रैक्टर में लापरवाही पूर्वक सवारी बैठाने वाले वाहन मालिक/चालक एवं बुलेट मोटर सायकल में मोडिफाई साइलेंसर लगाकर तीन सवारी, तेज गति चलाने वाले के विरुद्ध की गई मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही
⏺️ टैक्टर वाहन मालिक/चालक एवं बुलेट चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 7000-7300₹ का कुल 14300/ का समन शुल्क चार्ज किया गया
⏺️सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए एवं यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध की जा रही है लगातार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई
⏩ श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 31.03.2025 को थाना जांजगीर क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग किया गया। जिसमें ट्रैक्टर चालक के द्वारा, ट्रैक्टर में सवारी बैठा कर एवं बुलेट चालक के द्वारा बुलेट में मोडिफाई साइलेंसर लगाकर तीन सवारी एवं तेज वाहन चलाने पाए जाने पर चालकों के विरूद्ध के धारा mv act के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर चालक से 7000/₹ एवं बुलेट चालक से 7300/₹ का समन शुल्क लिया गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक नीतीश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।